scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan Crisis: हम अराजकता पैदा कर रहे हैं, ये सच नहीं है, बोला Taliban का प्रवक्ता

Afghanistan Crisis: हम अराजकता पैदा कर रहे हैं, ये सच नहीं है, बोला Taliban का प्रवक्ता

तालिबान के लड़ाकों ने काबुल में घुसना शुरू कर दिया है. अफगान सरकार ने दावा किया कि काबुल के बाहरी इलाकों से तालिबान अंदर घुस रहे हैं. तालिबान ने काबुल की घेरा बंदी पहले से कर ली थी. कई जिलों पर पहले ही कब्जा कर लिया था. इस दौरान तालिबानी प्रवक्ता ने मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा कि तालिबान के बारे में लागातार अफवाह फैलाया जा रहा है. हम अराजकता पैदा कर रहे हैं, ये सच नहीं है. मोहम्मद सुहैल शाहीन आगे कहा कि किसी भी विदेशी दूतावास और राजनयिक को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Taliban fighters have started entering Kabul. Many districts had already been occupied. During this, Taliban spokesman Mohammad Suhail Shaheen said that rumors are being spread continuously about the Taliban. Mohammad Suhail Shaheen further said that no foreign embassy and diplomat will be harmed. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement