Europe Weather: यूरोप का कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचा है जो भयानक गर्मी की चपेट में न हो. बढ़ते तापमान की वजह से फ्रांस, ग्रीस के जंगलों में भयानक आग लगी है. ग्रेटर ब्रिटेन में घर जल रहे हैं. स्पेन और पुर्तगाल में तापमान संबंधी दिक्कतों की वजह से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. यूरोप बर्फ की तरह पिघल रहा है. सही मायनों में इस समय यूरोप के ज्यादातर देशों में जलवायु आपातकाल लगा हुआ है. यहां इतनी गर्मी है कि सिल्वर फॉयल से ढंक दिया गया है लंदन ब्रिज. ठंडे देशों में क्यों टूटे गर्मी के रिकॉर्ड? जानिए.
The Europe countries are facing the hottest time of the year. The United Kingdom has sounded a red alert, the country’s first-ever extreme heat warning, as hot, dry weather scorches mainland Europe. The red alert lasted throughout Monday and Tuesday as Brits experienced temperatures crossing the 40-degree Celsius threshold. Even the London bridge has been covered with silver foil. Watch this video for detailed information.