इस समय दिल्ली समेत भारत के कई उत्तरी इलाकों में शीतलहर चल रही है और आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. भारत के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी काफी ठंड पड़ रही है. यहां अभी बर्फ पड़नी शुरू नहीं हुई है. लेकिन तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है.
At present, cold wave is going on in many northern areas of India including Delhi and today the minimum temperature in Delhi has gone below 4 degrees Celsius. Along with the plains of India, it is getting very cold in the hilly areas as well.