scorecardresearch
 
Advertisement

कीव में दाखिल हुआ रूस तो मच जाएगी तबाही, कब्जे में होगी सरकार! देखें यूक्रेन ने अब तक कैसे की सुरक्षा?

कीव में दाखिल हुआ रूस तो मच जाएगी तबाही, कब्जे में होगी सरकार! देखें यूक्रेन ने अब तक कैसे की सुरक्षा?

कीव के अंदर एक बार रूस दाखिल हो गया तो तबाही मच जाएगी क्योंकि न केवल यूक्रेन की राजधानी रूस के कब्जे में होगी बल्कि उसकी सरकार भी रूस के शिकंजे में होगी. लिहाजा रूसी टैंकों को रोकने के लिये यूक्रेन ने कीव के बाहर बारूदी सुरंग बिछाई है. रूसी हमलों का खामियाजा रिहायशी इमारतों में रहने वाले भुगत रहे हैं. रूस के हमलों के आखिर कब तक बचेगा कीव? ये सवाल अब भी बरकरार है. मगर 24 फरवरी को रूस के हमलों के बाद से लेकर अब तक कीव का मोर्चा अजेय बना हुआ है. आजतक की टीम ने जमीनी स्तर पर जाकर देखा कि आखिर कीव की किलेबंदी अंदर और बाहर से कितनी मजबूत है.

How long will Kyiv survive after the Russian attacks? This question still persists. But since the Russian attacks on February 24, the Kyiv front has remained invincible. Aaj Tak's team went to the ground level and saw how strong the fortifications of Kyiv are from inside and outside.

Advertisement
Advertisement