Russia-Ukraine Crisis: अमेरिकी इस बात की चेतावनी दे चुका है कि रूस युद्ध के पहले चरण में ही कीव पर हमला करेगा. और इसी वजह से कई देशों के दूतावास खाली हो चुके हैं. अमेरिका खुद भी अपने दूतावास को खाली कर चुका है, अपने लोगों को निकलने की हिदायत दे चुका है. भारत ने भी यूक्रेन में बसे भारतीयों को वहां से निकलने की एडवायजरी जारी कर दी है. विशेष विमानों से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी है. इस बीच यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों का क्या कहना है जानने के लिए देखें ये वीडियो.
US has warned that Russia will attack Kiev in the first phase of war if it will happen. Considering this, embassies of many countries have returned back. India is also planning to airlift citizens from Ukraine. Know what students have said on this residing in Ukraine.