Russia-Ukraine War के इतने दिन बीत गए. लगातार रूस की सेना यूक्रेन को तबाह करने में जुटी हुई है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से जुड़ी कई खबरें आयीं. रूसी मीडिया ने दावा किया कि जेलेंस्की भाग गए हैं. जबकि जेलेंस्की बार बार सामने आते रहे और दावा करते रहे कि वो कीव में हैं, अपने देश में ही हैं. इस बीच एक सवाल खड़ा हुआ कि अगर जेलेंस्की की हार हो गई तो क्या? दरअसल America ने दावा किया है Ukraine की सरकार के पास Plan B तैयार है, जो तब काम आएगा अगर दुर्भाग्यवश इस हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की की मौत हो जाती है या हार होती है तो. क्या करेगा यूक्रेन और अमेरिका? देखिए ये रिपोर्ट