अमेरिका अभी पुतिन के प्रहार का जवाब भी नहीं दे पाया था कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किंग जोंग उन ने जोरदार एंट्री ले ली है. एक नाटकीय वीडियो में किम जोंग उन हीरो की तरह आए और उन्होंने चश्मा उतारकर मिसाइल लॉन्च का निर्देश दिया. उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ टकराव के बीच अपनी मिसाइल क्षमता को बढ़ा रहा है. लॉन्च की गई मिसाइल ह्वासोंग-17 है, जिसने जापान के बीच समंदर में गिरने से पहले 1090 किलो मीटर का सफर तय किया. G-7 और यूरोपीय यूनियन की ताबड़तोड़ बैठक के बाद बाइडेन की तरफ से सबसे बड़ा बयान ये आया कि अगर रूस ने यूक्रेन पर रासायनिक हथियारों से हमला किया तो नाटो भी ऐसा करेगा. देखें ये रिपोर्ट.
North Korean dictator King Jong Un has made a dramatic entry into the Russia-Ukraine war. Jong tested a nuclear missile just after the threat of a nuclear attack. The missile launched is Hwasong-17, which traveled 1090 km before falling into the sea between Japan. What does this missile test mean?