Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनतनी के बीच एक बार फिर मिन्स्क समझौते की बात उठ रही है. साल 2014 में बेलारूस की राजधानी में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई को रोकने के लिए मिन्स्क समझौते पर साइन किया गया था. आज रूस और यूक्रेन की सेना आमने-सामने है. अमेरिका की नेतृत्व वाली नाटो सेनाएं भी यूक्रेन की मदद के लिए पहुंच रही हैं. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात मिन्स्क समझौते की करेंगे. मिन्सक समझौता क्या है? मिन्स्क समझौता क्यों किया गया था? मिन्स्क समझौते में कौन सी बातें की गई हैं? देखें आजतक एक्सप्लेनर.