scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अगले 8 दिनों में क्या करने वाला है रूस? जानें पुतिन का 'मिशन पूर्वी यूक्रेन'

Russia-Ukraine War: अगले 8 दिनों में क्या करने वाला है रूस? जानें पुतिन का 'मिशन पूर्वी यूक्रेन'

रूस-यूक्रेन युद्ध के 68 दिन हो गए हैं। लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. रूस के हमले जारी हैं, यूक्रेन अशांत है. दुनियाभर से यूक्रेन को मदद जरूर मिली है और उसका सिलसिला जारी है. लेकिन रूस के खतरनाक इरादों को रोकने में अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी. और नतीजा ये कि अब रूस ने पूर्वी यूक्रेन को मटियामेट करने का प्लान तैयार कर लिया है. यूक्रेन पर तबाही बनकर बरस रहे हैं पुतिन के बारूद,जेलेंस्की का यूक्रेन,विनाशकारी लीला का गवाह बना हुआ है, यूक्रेन के शहर शहर खंडहर में तब्दील हो रहे हैं, 67 दिन से ऐसे ही मिसाइलें दागी जा रही हैं,टैंक गोले बरसा रहे हैं. विनाशलीला की गवाही दे रही हैं ये तस्वीरें.

Zelensky's Ukraine remains a witness to the disastrous pastimes, cities of Ukraine are turning into ruins, missiles are being fired like this for 67 days, and tanks are attacking continuously. These pictures are giving testimony to the destruction.

Advertisement
Advertisement