दुनिया में जानी-मानी हस्तियों की अचानक हुई मौतों के ईद-गिर्द हमेशा रहस्य का ताना-बाना बुना जाता रहा है. महान पॉप गायक माइकल जैक्सन हों या अभिनेत्री मर्लिन मुनरो, गायक एल्विस प्रेस्ले हों या बीटल के जॉन लैनन, इन मौतों पर पड़ा रहस्य का पर्दा आज तक उठ नहीं पाया है.