चीन की प्रयोगशाला से निकले कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. पूरी दुनिया में 32 लाख से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. लेकिन चीन ने पहले कोरोना की बातें छुपाई और फिर वुहान लैब के राज पर परदा डाला. चीन के कातिल लैब की जब कलई खुली तो दुनिया टूट पड़ी. अब अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों का शिकंजा चीन पर कसने लगा है. देखें ये खास एपिसोड.