scorecardresearch
 
Advertisement

What is Ukraine-Russia Crisis: क्या दुनिया बढ़ रही तीसरे विश्व युद्ध की ओर?

What is Ukraine-Russia Crisis: क्या दुनिया बढ़ रही तीसरे विश्व युद्ध की ओर?

Russia और Ukraine के बीच तनाव जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. Ukraine सीमा पर Russia ने 1 लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं. America समेत कई देशों ने आशंका जताई है कि Russia Ukraine पर हमला कर सकता है. America ने अपने नागरिकों को Ukraine छोड़ने को कह दिया है. America Ukraine के कीव में मौजूद अपने दूतावास खाली करवा रहा है. Russia और Ukraine के बीच पनपे इस तनाव ने दुनिया की वैश्विक शक्तियों के बीच जंग होने के खतरे को बढ़ा दिया है. America पहले ही संभावित युद्ध को लेकर रूस को चेतावनी दे चुका है. Britain और Canada ने भी Ukraine को सैन्य मदद और युद्ध सामान मुहैया कराना शुरू कर दिया है. देखें.

Advertisement
Advertisement