scorecardresearch
 
Advertisement

China-Taiwan Clashes: अगर जंग में उतरे ताइवान,अमेरिका और चीन; तो आप पर पड़ेगा ये असर

China-Taiwan Clashes: अगर जंग में उतरे ताइवान,अमेरिका और चीन; तो आप पर पड़ेगा ये असर

अगर जंग में उतरे ताइवान,अमेरिका और चीन युद्ध में उतर गए तो दुनिया पर इलेक्ट्रॉनिक इमरजेंसी लग जाएगी. आपने पिछले कुछ सालों में ध्यान दिया होगा कि बाजार में गाड़ियों के नए मॉडल लॉन्च तो होते हैं लेकिन उनकी डिलिवरी देर से होती है. बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के मोबाइल फोन लॉन्च होते हैं लेकिन दुनिया के अलग अलग हिस्सों में उनकी सप्लाई देर से होती है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है 'सेमी कंडक्टर' की कमी. इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक सामानों में किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी की सेमी कंडक्टर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी ताइवान की है. पूरी बात जानने के लिए देखें ये वीडियो.

China, America, and Taiwan are ready for a war. But the question is if these countries will start the war, what will be the effects of this War? Because Taiwan is the biggest producer of semiconductors, and if it will not able to supply semiconductors then there will be an electronic emergency.

Advertisement
Advertisement