scorecardresearch
 
Advertisement

America के निकलते ही Afghanistan का क्या होगा? क्या है तालिबान का प्लान?

America के निकलते ही Afghanistan का क्या होगा? क्या है तालिबान का प्लान?

तालिबानी कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के हालात दिन पर दिन बिगड़ रहें हैं. तालिबान लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अब अफगानिस्तान की सत्ता संभालने की तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच काबुल एयरपोर्ट से लोगों का देश छोड़ना जारी है. कई देश इस समय अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने में लगे हैं. पिछले एक हफ्ते में काबुल एयरपोर्ट पर कई आतंकी हमलों की खबर आई. उधर अमेरिका और बाकी देशों के पास अब काबुल में फंसे लोगों को निकालने के लिए सिर्फ 24 घंटे बचे हैं. तालिबान पहले ही अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम दे चुका है. सवाल है कि अमेरिका के निकलते ही अफगानिस्तान का क्या होगा? देखिए ये रिपोर्ट.

The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. The situation of Afghanistan especially near Kabul airport has deteriorated lately. Meanwhile, the US and other countries now have only 24 hours left to rescue their people stranded in Kabul. The question is, what will happen to Afghanistan once America leaves? See this report.

Advertisement
Advertisement