अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इलेक्टोरल वोट में पहली बार ट्रंप आगे हो गए हैं और पहली बार बाइडेन पीछे हो गए हैं. हालांकि ये अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. बाइडेन को 210 इलेक्टोरेट वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 3 अधिक यानी 213 वोट. इसी बीच राष्ट्रपति चुनाव के 'सुपरओवर' में जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा तब हो सकता अगर दोनों पक्षों के हिस्सों में 269 वोट आ जाएं. ऐसी स्थिति में क्या होगा? बताया पूर्व राजनायिक गुरजीत सिंह ने. देखें वीडियो.
After a campaign marked by rancour and fear, Americans on Tuesday decide between President Donald Trump and Democrat Joe Biden, selecting a leader to steer a nation. Donald Trump is slightly ahead of Joe Biden. Meanwhile, speculations are being made if both, Democrat and the Republican get 269 votes then the election will fall into a 'Super over'. Former diplomat Gurjeet Singh explained this in detail. Watch the video for more.