क्या कुदरत का मिजाज धीरे-धीरे बिगड़ता जा रहा है. पिछले 2 हफ्तों में कुदरत ने जो कहर बरपाया है, उससे ये सवाल लाजिमी हो गए हैं. भूकंप, सूनामी, बाढ़ और अब धूल भरी आंधी. कुदरत के कोप का शिकार हुआ वाशिंगटन, जहां काली आंधी ने शहर को 19 घंटे तक बंधक बनाए रखा.