एक लुटेरा दुकान में घुसता है. हथियार के बल पर पैसे लूट लेता है, लेकिन उसके बाद वह भाग नहीं पाता है, क्योंकि उसके सामने आ जाता है एक जांबाज आदमी. घटना ब्रिटेन के लीड्स की है. मार्टिन रिचर्ड्सन नाम के रग्बी खिलाड़ी को लुटेरे के हथियार से कतई डर नहीं लगा.