माइकल की मौत के बाद एक सवाल ने किंग ऑफ पॉप से जुड़े रहस्य को और बढ़ा दिया है. स्टैपल सेंटर में माइकल के सुनहरे ताबूत के सामने लाखों लोगों ने माइकल को श्रद्धांजलि दी,  लेकिन जो दिखा, वह सच नहीं था, खबर आ रही है कि ताबूत में माइकल की लाश थी ही नहीं.