मुल्ला बरादर के मारे जाने की अटकलों के बीच अफगानिस्तान की सरकारी टीवी पर बरादर का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया, जिसके जरिये ये दिखाने की कोशिश हुई है कि बरादर जिंदा है. लेकिन इस वीडियो पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. अफगानिस्तान के टीवी चैनल आरटीए पर मुल्ला बरादर का इंटरव्यू प्रसारित हुआ है. दरअसल इस वीडियो क्लिप के जरिये कोशिश है मुल्ला बरादर से जुड़ी उन अटकलों को खत्म करने की, जो उसके जीवित ना होने को लेकर हैं. अटकलें तेज हैं कि हक्कानी नेटवर्क के साथ झड़प में या तो वो गंभीर रूप से जख्मी है या फिर मारा गया है. इस इंटरव्यू से पहले तालिबान की तरफ से मुल्ला बरादर का एक कथित ऑडियो संदेश जारी किया गया था जिसमें उसने खुद के सही सलामत होने का दावा किया था. लेकिन वीडियो क्लिप हो या ऑडियो, इससे अभी भी अटकलें खत्म नहीं हुई हैं. क्योंकि सवाल उठ रहा है कि अगर बरादर वाकई जिंदा है तो सामने क्यों नहीं आता?
To refute rumours about his probable injury or death, Afghanistan's deputy prime minister Mullah Abdul Ghani Baradar had to apparently sit in front of a camera and issue a statement. It was an interview by Radio Television Afghanistan. Though it was a radio interview, it was video-recorded and was released by Taliban leaders on Twitter to show that their leader is alive. Earlier, the Taliban released an audio message but the speculation could not be put to rest. Watch the video for more information.