scorecardresearch
 
Advertisement

NATO Vs Russia: नाटो देशों और रूस में कौन ताकतवर, देखें किसके पास कितना असलहा-बारूद

NATO Vs Russia: नाटो देशों और रूस में कौन ताकतवर, देखें किसके पास कितना असलहा-बारूद

नाटो देशों के पास 54 लाख, 5 हजार, 700 सैनिक हैं, जबकि रूस के पास 13 लाख, 50 हजार सैनिक हैं. नाटों देशों के पास सक्रिय सैनिकों की संख्या 33 लाख, 66 हजार है, जबकि रूस के पास एक्टिव सोल्जर की तादाद 8 लाख 50 हजार है. नाटो देशों के पास पैरा मिलिट्री यूनिट्स की संख्या 7 लाख, 38 हजार, 700 है, जबकि रूस के पास पैरा मिलिट्री यूनिट्स की संख्या 2 लाख 50 हजार है. नाटो देशों के पास 20,723 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि रूस के पास 4,173 एयरक्राफ्ट हैं. यानी रूस के सामने नाटो देश बहुत ज्यादा ताकतवर हैं और कहीं ना कहीं जेलेंस्की इसीलिए नाटो देशों के साथ जुड़ना चाहते हैं. लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि अगर युद्ध में नाटो देश उतरते हैं तो उसका अंजाम बहुत ही भयावह होगा और इसी के जवाब में पुतिन परमाणु युद्ध की बात भी कह चुके हैं.

NATO countries have 54 lakh, 5 thousand, 700 soldiers, while Russia has 13 lakh, 50 thousand soldiers. NATO has 33 lakh, 66 thousand active soldiers, while Russia has 8 lakh 50 thousand active soldiers. So evidently, NATO countries are much more powerful than Russia. Watch this report.

Advertisement
Advertisement