मौत से साक्षात्कार के बाद किसी का बच निकलना आसान नहीं होता. लेकिन इटली में बर्फ पर फिसलने का खेल पल भर में ऐसा बन गया मानो काल पीछा कर रहा हो. लेकिन, वे फिर भी बच गए. अफगानिस्तान में एक हिमस्खलन में 166 लोग दब गए. ये लोग सलांग के दर्रे में दब गए.