सऊदी अरब के बड़े शहर अबू धाबी में यमन के विद्रोही संगठन हाउती/हूती ने ड्रोन अट्रैक किया है. तेल टैंकरों में हुए तीन सिलसिलेवार धमाके में 2 भारतीय और 1 पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई है. आजतक एक्सप्लेनर की इस वीडियो में बात हाउती/हूती विद्रोहियों की. हाउती/हूती विद्रोही कौन हैं? यमन में हाउती/हूती विद्रोहियों की कितनी पकड़ है? हाउती/हूती विद्रोही चाहते क्या हैं? देखें आजतक एक्सप्लेनर वीडियो.