scorecardresearch
 
Advertisement

Who is Shahbaz Sharif: मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर फेक एनकाउंटर तक के दाग, देखें पाक के भावी पीएम का ट्रैक रिकॉर्ड

Who is Shahbaz Sharif: मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर फेक एनकाउंटर तक के दाग, देखें पाक के भावी पीएम का ट्रैक रिकॉर्ड

शाहबाज़ शरीफ के नाम में ही सिर्फ़ शरीफ़ है लेकिन उन पर जो गंभीर आरोप लगे हुए हैं वो किसी शरीफ़ इंसान के काम नहीं हो सकते हैं. यही वजह है कि शाहबाज़ शरीफ ने पीएम बनने से पहले कश्मीर का राग छेड़ दिया है ताकि भुखमरी..बेरोजगारी और गरीबी से त्रस्त पाकिस्तान की जनता का ध्यान इन गंभीर मुद्दों से हटाकर कश्मीर की तरफ लगा दिया जाए. वैसे शाहबाज शरीफ की पहचान उनके जोशीले और माइक तोड़ भाषणों के लिए भी जानी जाती है आज आपको उनके कुछ भाषणों के अंश दिखाते हैं जिसके लिए वो पाकिस्तान में चर्चित हैं. आपको सुनाते हैं उनके चुनिंदा जोरदार भाषण और बताते हैं कितने दागी हैं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री.

Shahbaz Sharif has stirred the rage of Kashmir before becoming the PM so that the attention of the people of Pakistan suffering from hunger, unemployment, and poverty can be diverted from these serious issues to Kashmir. Although the identity of Shahbaz Sharif is also known for his passionate and mic breaking speeches, there are dozens of criminal cases registered against the new PM of Pakistan. Watch report to know the details

Advertisement
Advertisement