12 घंटे में इजरायल के दो-दो हमले से जबरदस्त हलचल है. बेरूत के बाद इजरायल ने तेहरान पर भी हमला तक अपने सबसे बड़े दुश्मन हमास का प्रमुख-इस्माइल हानिया को मार गिराया. हानिया अपने अंगरक्षक के साथ मारा गया. हमास ने भी अपने फिलिस्तीनी ग्रुप लीडर इस्माइल हानिया के मारे जाने की पुष्टि कर दी.