ईरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या पर दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है. ईरान, लेबनान, चीन, तुर्की, मलेशिया और कतर ने इस हत्या को मानवता और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है. ईरान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और बदले की बात कही है. वहीं, इजरायल ने इस हत्या को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई बताया है.