scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से क्यों घबरा रहे नाटो देश?

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से क्यों घबरा रहे नाटो देश?

Russia-Ukraine War: कीव में रूस की घेरबंदी से लोग सहमे हुए हैं. लोगों को डर है कि कहीं खारकीव-इरपिन और सूमी की तरह यहां भी तबाही का मंजर न दिखने लगे. इस दौरान अब आजतक के संवाददाता गौरव सावंत कीव से लगातार वहां के हालात हम तक पहुंचा रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन को ऐसे तो कई देश भरपूर मदद कर रहे हैं. हथियारों की बात की जाए कई देशों ने अपने हथियार यूक्रेन को ये जंग लड़ने के लिए दिए हैं लेकिन एक चीज है जिसे लेकर अब नाटो भी सोचने पर मजबूर हो गया है. देखें ये वीडियो

Russia-Ukraine War: Every country is helping Ukraine to fight this war against Russia but on the other hand NATO countries seems nervous while giving fighter jets. Watch this video to understand the reason.

Advertisement
Advertisement