चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. विश्व पहले से ही एक युद्ध की मार झेल रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर पूरी दुनिया पर किसी ना किसी तरीके से पड़ा ही है. अब ऐसे में चीन और ताइवान के बीच का तनाव कब युद्ध का रूप ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता है. पूरी दुनिया डरी हुई है कि कहीं एक और युद्ध सब कुछ खत्म ना कर दे. डर ये भी है कि चीन ताइवान युद्ध के साथ कहीं तीसरा विश्वयुद्ध न शुरू हो. उधर चीन किसी भी कीमत पर ताइवान पर कब्जा करना चाहता है. ताइवान को कब्जा कर चीन अपना दबदबा बनाना चाहता है. जिनपिंग की नजर दक्षिण चीन सागर पर है. देखें ये रिपोर्ट.
Tensions are increasing between China and Taiwan. The world is already facing war and another war might end everything. There is also a fear that the Third World War might start with the China-Taiwan war. China wants to capture Taiwan at any cost. Jinping wants to get hold of the South China Sea. Watch this report.