कल दुबई के अस्पताल में परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर दुबई से पाकिस्तान लाया जा रहा है, जहां कराची स्थित सेना के कब्रिस्तान में उन्हें कल दोपहर दफनाया जाएगा. महत्वपूर्ण बात ये है कि परवेज मुशर्रफ पिछले 6 वर्षों से पाकिस्तान से बाहर थे और वो एक निर्वासित की ज़िंदगी जी रहे थे.देखें वीडियो.
Former President of Pakistan Pervez Musharraf passed away yesterday. His body is being brought from Dubai to Pakistan. The important thing is that Pervez Musharraf was out of Pakistan for the last 6 years and he was living the life of an exile. Watch video.