यूक्रेनी कमांडरों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से काला सागर में रूसी नौसेना के क्रूजर मोस्कवा पर नजर बनाए हुए थे. जैसे ही मौका मिला उन्होंने 12,500 टन के इस विशालकाय युद्धपोत को ध्वस्त कर दिया. इस काम को अंजाम देने के लिए नेपच्यून क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया गया. बायरकतार टीबी-2 ड्रोन से पहले इसे धोखा दिया गया जिससे मोस्कवा क्रूजर के प्रोटेक्टिव सेंसर्स अपनी तरफ तेजी से बढ़ती नेपच्यून क्रूज मिसाइलों को नहीं देख पाए. देखें ये वीडियो. ।
Russia says the Moskva sank after an explosion of ammunition, but Ukrainians claims they hit it with missiles. Meanwhile America is worried about sinking of Russia's warship. Watch this video to know reason why?