चीन ने अंतरिक्ष में अमेरिका को टक्कर देने के लिए खुद का स्पेस स्टेशन के पहले कोर कैप्सूल मॉड्यूल को लॉन्च किया है. आने वाले दिनों में ऐसी ही कई लॉन्चिंग के जरिए स्पेस स्टेशन के बाकी हिस्सों को भी अंतरिक्ष में पहुंचा दिया जाएगा. चीन की योजना इस साल के अंत से अपने पहले स्वदेशी अंतरिक्ष स्टेशन को शुरू करने की है. चीन ने अपने नए स्पेस स्टेशन के लिए तीन एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्षयान के जरिये रवाना किया. बताया जा रहा है कि ये एस्ट्रोनॉट अगले तीन महीने तक स्पेस में रहेंगे और चीनी स्पेस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेंगे. इसके साथ ही वहां वैज्ञानिक गतिविधियों को भी अंजाम देंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरी रिपोर्ट.
China has launched the first core capsule module of its own space station to compete with America in space. In the coming days, the rest of the space station will also be sent to space through many such launches. China plans to launch its first indigenous space station at the end of this year. China sent three astronauts to its new space station through spacecraft. It is being told that these astronauts will stay in space for the next three months and will complete the construction work of the Chinese space station. Along with this, scientific activities will also be carried out there. watch the full report for more details.