इमरान खान पाकिस्तान को बंधक बनाकर वहां के सिस्टम को अपने बताए रास्ते पर चलने के लिए विवश करना चाहते हैं. लेकिन उनकी इस जिद के खिलाफ अब जनरल बाजवा और नवाज शरीफ दोनों ने कमर कस ली है. इमरान को अभी भले ही बाजी अपने हक में दिख रही हो लेकिन पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने इमरान को शिकस्त देने के लिए आखिरी चाल चल दी है.
Even though Imran Khan is seeing the game in his favor, but Pakistan's Army Chief General Bajwa has made the last move to defeat Imran Khan in Pakistan.