scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Zawahiri: अफगानिस्तान में जवाहिरी का मारा जाना क्यों बड़े खतरे की दस्तक? देखें एक्सपर्ट की राय

Al-Zawahiri: अफगानिस्तान में जवाहिरी का मारा जाना क्यों बड़े खतरे की दस्तक? देखें एक्सपर्ट की राय

अमेरिका ने शनिवार को 9/11 के नंबर 2 आरोपी और अल कायदा के चीफ अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में ढेर कर दिया. अल जवाहिरी अफगानिस्तान के काबुल में छिपा था. 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से जवाहिरी अलकायदा का चीफ था. अमेरिका इससे पहले भी दो बार जवाहिरी को मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन दोनों बार वह बच निकला था. हालांकि तीसरी कोशिश में उसे ढेर कर दिया गया. इस बीच अब चर्चा ये भी है कि जवाहिरी का मारा जाना एक बड़े खतरे की दस्तक भी है. इस पर देखें एक्सपर्ट की राय.

US killed 9/11's No. 2 accused and al-Qaeda chief al-Zawahiri in a drone strike on saturday. Al Zawahiri was hiding in Kabul, Afghanistan. Zawahiri became the chief of al-Qaeda since the death of Osama bin Laden in 2011.

Advertisement
Advertisement