Russia-Ukraine War: जो बाइडेन अब वो करने जा रहे हैं. जो पुतिन के टेंशन को सातवें आसमान पर पहुंचा देगा. तब जबकि यूक्रेन में रूस की सेना तांडव कर रही है. तब जबकि यूक्रेन को सीधी मदद देनें में ताकतवर मुल्कों का पसीना छूट रहा है. बाइडेन ने तय किया है कि वो कीव जाएंगे. जेलेंस्की के समर्थन में सीधे कीव से हुंकार भरेंगे. दो दिन पहले बाल्टिक देशों के 4 राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेन पहुंचे थे. जेलेंस्की के साथ उनकी ये याराना वाली तस्वीरें देखकर पुतिन जरूर तिलमिलाए होंगे. चारों राष्ट्रुपतियों ने यूक्रेन की तबाही देखी और दो टूक कहा कि ये बर्बादी मंजूर नहीं और अब बाइडेन की तरफ से संदेश आया है कि वो कीव कूच करने वाले हैं. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War:According to the reports it is said that Joe Biden soon to reach Ukraine amid ongoing war. Watch this video to know what does this visit mean for world?