रूस की बमबारी से आहत यूक्रेन के लोग देश छोड़ कर पलायन कर रहे हैं, लेकिन लाखों लोग रूस क्यों छोड़ने पर मजबूर हैं? रिपोर्ट के मुताबिक लाखों लोग रूस छोड़ कर पलायन कर चुके हैं. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में पड़ताल रूस से पलायन की. आखिरकार क्यों लाखों लोग रूस छोड़ कर पलायन कर रहे हैं? लोगों के रूस छोड़ कर भागने का कारण क्या है? अब तक कितने लोग रूस और यूक्रेन छोड़ कर पलायन कर चुके हैं. देखें आजतक एक्सप्लेनर.