scorecardresearch
 
Advertisement

रूस में क्यों कैसे भी देश छोड़कर भाग जाना चाहते हैं लाखों पुरुष, देखें र‍िपोर्ट

रूस में क्यों कैसे भी देश छोड़कर भाग जाना चाहते हैं लाखों पुरुष, देखें र‍िपोर्ट

रूस में इस वक्त लाखों पुरुष किसी भी तरह अपना देश छोड़ कर भाग जाना चाहते हैं. ये वो लोग हैं, जिन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ख़िलाफ लड़ाई लड़ने के लिए युद्धभूमि में भेजने का फैसला किया है और इसके बाद से रशिया के तमाम Anti War Groups और Reserve Force के जवान पुतिन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और इन लोगों का कहना है कि यूक्रेन के लोगों के साथ इनका खून का रिश्ता है इसलिए ये यूक्रेन में युद्ध लड़ने के लिए नहीं जाएंगे. देखें वीडियो.

Russian President Vladimir Putin has decided to send many to the battlefield to fight against Ukraine and since then all Anti War Groups and Reserve Force personnel of Russia are opposing this decision of Putin and ready to leave Russia. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement