किम जोंग की कार में ऐशोआराम की सारी चीजों के साथ पोर्टेबल टॉयलेट भी रहता है. दरअसल किम को डर है कि किसी भी तरह से उनका DNA दुश्मन देश के हाथ न लग जाए. इससे ये भेद खुल जाएगा कि उन्हें कौन सी बीमारियां हैं, या वे किसकी दवा ले रहे हैं. उनका ये डर तरह हवा-हवाई भी नहीं, विकिलीक्स ने अमेरिका को लेकर ऐसा आरोप भी लगाया था.