scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के जख्मों पर नमक छिड़क रहा अमेरिका! समझें क्यों पुतिन आगबबूला

Russia-Ukraine War: रूस के जख्मों पर नमक छिड़क रहा अमेरिका! समझें क्यों पुतिन आगबबूला

जिस तरह यूक्रेन को अमेरिका से मदद मिल रही है उससे ये युद्ध और लंबा खिंच सकता है और रूस ये बिलकुल नहीं चाहता है. रूस की तमाम धमकियों के बीच आज अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी यूक्रेन पहुंच गईं जहां राष्ट्रपति जैलेस्की से वादा किया कि अमेरिका यूक्रेन को हर संभव मदद देता रहेगा और यही बात पुतिन को बहुत परेशान कर रही है. इसका दूसरा पहलू ये भी है कि रूस के परमाणु हमले की धमकी के बाद भी अमेरिका की मदद यूक्रेन के लिए बड़े संकट का इशारा कर रही है. देखें वीडियो.

As the Russia-Ukraine war entered Day 67, Russian President Putin is angry on America as it is helping Ukraine in this war. Watch this video to know more updates of this war.

Advertisement
Advertisement