scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव पर आखिरी वार से पहले यूक्रेन के दूसरे शहरों को क्यों तबाह कर रहा रूस?

Russia-Ukraine War: कीव पर आखिरी वार से पहले यूक्रेन के दूसरे शहरों को क्यों तबाह कर रहा रूस?

रूस यूक्रेन की जंग पिछले 15 दिनों से लगातार चली आ रही है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है वहीं यूक्रेन भी हार मानने को तैयार नहीं है, और लगातार हमलों का सामना कर रहा है. रूस ने नई रणनीति अपना ली है. यूक्रेन के चार बड़े शहरों को लगातार एक साथ निशाना बना रहा है. इनमें मारियूपोल, खारकीव, इरपिन बूचा, सुमी शामिल हैं. यूक्रेन की इंटेलिजेंस ने इस बात की चेतावनी दी है. रूस की सेना एक सूनियोजित नीति के तहत आगे बढ़ रही है. रूसी सेना का एक लंबा काफिला जो अब चार टुकड़ों में बंट गया है, बख्तरबंद गाड़िया, टैंक और मिसाइल मैन अलग अलग वार कर रहे हैं.

Russia has adopted a new strategy. It is continuously targeting four major cities of Ukraine simultaneously. These include Mariupol, Kharkiv, Irpin Bucha, Sumi. Ukraine's intelligence has warned that Russia will attack simultaneously.

Advertisement
Advertisement