scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine को सबक सिखाने के लिए रूस ने बिछाई अरबों की नई गैस पाइपलाइन! देखें

Ukraine को सबक सिखाने के लिए रूस ने बिछाई अरबों की नई गैस पाइपलाइन! देखें

रूस और यूक्रेन की के बीच मौजूदा जंग की सुगबुगाहट में गैस ही है. रूस दुनिया का वो देश है जिसके पास सबसे ज्यादा नैचुरल गैस का भंडार है, दूसरे नंबर पर ईरान और तीसरे नंबर पर कतर है. रूस की एक गैस कंपनी है जिसका नाम गैजप्रोम है. ये रूस की सरकारी कंपनी है, इस कंपनी के जरिए गैस और तेल से जो मुनाफा होता है, वो रूस के सालाना बजट का करीब 40 फीसदी है. गैजप्रोम यूरोप में पाइपलाइन के जरिए सीधे गैस पहुंचाती है. यूरोप इस कंपनी का बड़ा बाजार है. 2014 से पहले तक यहां सबकुछ ठीक था. मगर 2014 के बाद ऐसा क्या हुआ कि रूस ने अरबों की नई गैस पाइपलाइन बिछा दी. देखिए.

Russia is the country in the world that has the largest reserves of natural gas. Gazprom, a gas company owned by the Russian government, delivers gas directly to Europe via thousands of kilometres long pipeline that passes from Ukraine. But why did Russia lay a new gas pipeline worth billions bypassing Ukraine? Watch.

Advertisement
Advertisement