Russia-Ukraine War: यूक्रेन बना रही है IT Army, मंत्री बोले- भर्ती हों डिजिटल एक्सपर्ट. Ukraine और रूस युद्ध में टेक कंपनियां एक प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. यूक्रेन ने रूस को मात देने के लिए नया प्लान बनाया है, जिसमें टेक कंपनियां शामिल हैं. इसके साथ ही यूक्रेन की IT Army में 2.5 लाख से ज्यादा लोग रूस को टारगेट कर रहे हैं. इसकी जानकारी यूक्रेन के डिजिटल मिनिस्टर ने दी है. दरअसल, यूक्रेन गेमिंग, ई-सपोर्ट और इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर समेत 50 टेक कंपनियों से रूस के खिलाफ एक्शन लेने की प्लानिंग कर रहा है. इस बात की जानकारी यूक्रेन सरकार के टेक अधिकारी ने दी है. हाल में ही सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle Corp ने रूस के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. देखें ये वीडियो.