scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: बिलावल भुट्टो अगले पाक विदेश मंत्री? देखें कैसी हो सकती है शाहबाज की कैबिनेट

Pakistan Political Crisis: बिलावल भुट्टो अगले पाक विदेश मंत्री? देखें कैसी हो सकती है शाहबाज की कैबिनेट

ये तय है कि नवाज शरीफ के खानदान के हवाले अब पाकिस्तान होगा. ये वही नवाज शरीफ हैं जिन्होंने तमाम आरोपों. मुकदमों के बीच आज ये दिन देखा. लाहौर में रहते हुए नवाज पाकिस्तानी सियासत में दखल देते रहे. आज नवाज शरीफ के भाई शाहबाज पीएम के तौर पर फाइनल हो जाएंगे लेकिन सॉलिड विपक्ष, धर्म गुरुओं का दखल और अमेरिका के दांव के बीच उनके लिए ये कांटों भरा ताज है. पाकिस्तान में आज शाहबाज शरीफ के नाम पर बतौर पीएम मुहर लग जाएगी तो सवाल ये है कि कौन कौन मंत्री बनेंगे. कई नाम पाकिस्तान की सियासी फिजा में तैर रहे हैं. देखें वीडियो.

Shehbaz Sharif nominated as Pakistan PM candidate after Imran Khan left. Meanwhile it is assumed that Bilawal Bhutto likely to be foreign minister in his cabinet. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement