पाकिस्तान की सियासत में गहमागहमी बढ़ती जा रही है. ग्यारह विपक्षी दलों के गठबंधन में मरियम नवाज और बिलावल भुट्टो की मौजूदगी ने इमरान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महंगाई, बेरोजगारी से पाकिस्तान की आवाम पहले से गुस्से में है. ऐसे में विपक्ष का एकजुट होना इमरान की कुर्सी को मुश्किल में डाल सकता है. मरियम और बिलावल के एकजुट होने से इमरान की तिलमिलाहट साफ नजर आने लगी है. दोनों नेताओं को इमरान बच्चा कहकर खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं, पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर भी उन्होंने हमलों की झड़ी लगा दी है. देखिए खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.