पाकिस्तान मुश्किल दौर से गुजर रहा है. वहां हर दिन सियासी संकट गहराता जा रहा है. खुद प्रधानमंत्री इमरान खान भी समझ नहीं पा रहे कि विरोधी ताकतों से कैसे निपटा जाए? वो ऐसे चक्रव्यूह में फंस चुके हैं जहां से निकलने का रास्ता उन्हें नजर नहीं आ रहा. पाकिस्तान में भारी उथल-पुथल जैसी स्थिति है. एक तरफ विपक्ष के हल्ला बोल से पीएम इमरान खान की नींद उड़ी है तो दूसरी तरफ सिंध पुलिस की बगावत पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा की किरकिरी करा दी है. देखिए खास कार्यक्रम चक्रव्यूह में इमरान, रोहित सरदाना के साथ.