scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Politics Crisis: इमरान खान जाएंगे या बच जाएंगे? समझें पाकिस्तानी संसद का नंबर गेम

Pakistan Politics Crisis: इमरान खान जाएंगे या बच जाएंगे? समझें पाकिस्तानी संसद का नंबर गेम

इमरान खान सड़कों पर जलसा करके भले ही अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इमरान की सत्ता पाकिस्तान की संसद में शक्ति प्रदर्शन से बचेगी. ये बात वो भी अच्छे से जानते हैं. इमरान भले ही कह रहे हों कि उनको बहुमत साबित करने का पूरा कॉन्फिडेंस है. लेकिन संसद का नंबर गेम कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है. पाकिस्तान की संसद में 342 सीटें हैं, यानी अविश्वास प्रस्ताव को फेल करने के लिए इमरान को 172 वोटों की जरूरत होगी. इमरान की पार्टी PTI के पास अभी कुल 155 सांसद हैं, यानी बहुमत से 17 कम. लेकिन PTI को अभी 6 छोटी पार्टियों के 21 सांसदों का समर्थन हासिल है. यानी इमरान सरकार के पास अभी 176 सांसदों का समर्थन है यानी बहुमत से 4 सीटें ज्यादा. लेकिन दिक्कत ये है कि अगर PTI के 24 बागी सांसद इमरान सरकार के खिलाफ वोट दे देते हैं तो इमरान फ्लोर टेस्ट हार जाएंगे.

Imran may be saying that he has full confidence to prove his majority. But Parliament's numbers game is telling a different story. There are 342 seats in Pakistan's parliament, that is, Imran will need 172 votes to fail the no-confidence motion.

Advertisement
Advertisement