चीन की हरकतों की भनक लगते ही भारतीय सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी शुरु कर दी है. चीन ने भारत के संयम का इम्तिहान एक बार फिर लेने की हिमाकत की है. सीमा विवाद के बहाने लद्दाख के उस इलाके में घुसने की जुर्रत की है जिसे भारत अपना मानता है. एक बार फिर उसने लद्दाख में नियंत्रण रेखा के करीब पक्के कैंप बना लिए हैं. न सिर्फ कैंप बनाए बल्कि अपने हजारों सैनिकों को भी तैनात कर दिया है. भारत ने भी मौजूदा हालात को देखते हुए आज उच्च स्तरीय बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख थे. भारतीय सेना ने टैंक और तोप ढोने वाले ट्रांसपोर्ट विमानों के जरिए फॉरवर्ड पोस्ट पर सैनिकों को भेजना शुरु कर दिया है. पूर्वी लद्दाख सेक्टर में ऊंची इलाकों पर सैनिकों को जितनी तेजी से भेजा जा रहा है उससे हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. देखें वीडियो.