scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: भारत के हस्तक्षेप से होगी रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाली? समझिए

Russia-Ukraine War: भारत के हस्तक्षेप से होगी रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाली? समझिए

जंग के इन बारह दिनों में यूक्रेन ने काफी कुछ भुगता है. कीव पर कब्जा तो बाकी है लेकिन कीव पहुंचने के लिए रूस उसके रास्ते आने वाले तमाम शहरों को बर्बाद कर रहा है. मारिय़ूपोल, चर्नीहीव, ओडेसा जैसे इलाके रूसी मिसाइल के भयंकर हमले का शिकार हुए हैं. आज रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता होने वाली है. उससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे. क्या भारत के हस्तक्षेप से दोनों देशों के बीच शांति की बहाली होगी? देखें इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स.

Advertisement
Advertisement