scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan: 'इमरान के खिलाफ नहीं करवाऊंगा वोटिंग', नेशनल असेंबली के स्पीकर ने दिया बड़ा बयान

Pakistan: 'इमरान के खिलाफ नहीं करवाऊंगा वोटिंग', नेशनल असेंबली के स्पीकर ने दिया बड़ा बयान

Imran Khan Latest news: इमरान का खेल खत्म हो चुका है लेकिन इमरान खान फैसला मानने को तैयार नहीं है. नियाजी को ना लोकतंत्र पर विश्वास है और ना ही पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट पर जिस संसद में इमरान की धज्जियां उड़ाई गईं उस संसद में इमरान खान गायब थे. इस बीच जिओ न्यूज़ के हवाले से एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल पाकिस्तान के नेशनल असेंबली स्पीकर ने इमरान खान के खिलाफ वोटिंग करवाने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो इमरान को धोखा नहीं दे सकते हैं. देखें वीडियो.

The debate on the no-trust vote against Pakistan PM Imran Khan has been delayed after talks between the Speaker and the Opposition failed. Meanwhile Speaker of National assembly denied voting against Imran Khan. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement