scorecardresearch
 
Advertisement

Russia करेगा हमला या महज बना रहा प्रेशर? देखें Ukraine से ग्राउंड रिपोर्ट

Russia करेगा हमला या महज बना रहा प्रेशर? देखें Ukraine से ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन मानकर चल रहा था कि 16 फरवरी की रात उसके लिए कयामत की रात होगी और यूक्रेन पर रूस पूरी सैन्य ताकत से पहला हमला करेगा. लेकिन सारी आशंकाएं गलत साबित हो गईं. युद्ध तो छोड़िये, यूक्रेन के बॉर्डर पर एक पत्ता तक नहीं हिला. इस बीच ये माना जा रहा है कि नाटो के साथ आने से पूरे समीकरण बदल जाएंगे वहीं अब यूक्रेन में भी स्तिथि गंभीर दिख रही है. इस बीच आजतक संवाददाता राजेश पवार ने कीव से यूक्रेन के हालातों की जानकारी दी. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

There is a growing Russian military presence at Ukraine's borders, Western countries warned on Wednesday, as Estonia said battle groups were moving ahead of a likely attack to occupy "key terrain," contradicting Moscow's insistence of a pullback.

Advertisement
Advertisement