पाकिस्तान में आज क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट ने अदालत परिसर से इमरान की गिरफ्तारी को गैर कानूनी कहा है. ना कि इमरान पर चलते केस पर कोई टिप्पणी या फैसला किया है. इमरान पर सवा सौ से ज्यादा केस दर्ज हैं. आशंका तो इस बात की भी है कि सरकार-सेना मिलकर इमरान की पार्टी को आतंकी संगठन घोषित करने की कोशिश कर सकते हैं.
What will happen in Pakistan today? The Supreme Court has called Imran's arrest from the court premises illegal. More than 125 cases are registered against Imran. Watch this video to know more.