scorecardresearch
 
Advertisement

World Against Russia: यूक्रेन पर रूसी हमलों के खिलाफ एकजुट हुए कई देश, देखें युद्ध का हाल

World Against Russia: यूक्रेन पर रूसी हमलों के खिलाफ एकजुट हुए कई देश, देखें युद्ध का हाल

यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार तेज होता जा रहा है. आजतक जंग की कवरेज लगातार जारी है. यूक्रेन में मौजूद आजतक के संवाददाताओं के जरिये आपको लगातार जंग से जुडी पल-पल की सटीक खबरें पहुंचा रहे हैं. इस जंग में रूस का ताजा हमला हुआ है खारकीव के पुलिस मुख्यालय पर. रूस ने खारकीव के पुलिस मुख्यालय पर मिसाइल से हमला किया है. मिसाइल लगते ही इमारत के ऊपरी हिस्से में आग लग गई. सात दिन से रूस रुक रुक कर मिसाइल बरसा रहा है. कीव से खारकीव तक यूक्रेन के दो बड़े शहर रूसी हमले के निशाने पर हैं. उधर कई देश अब रूसी हमलों के खिलाफ आ चुके हैं. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Russia's attack on Ukraine has been intensified. Russia's latest attack in this war has been on Kharkiv's police headquarters. Kyiv and Kharkiv, Ukraine's two largest cities are under attack from Russia. On the other hand, many countries have now come against Russian attacks. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement